
चांपावत

चंपावत जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां छात्रों ने शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है !मामला चंपावत जनपद की लोहाघाट क्षेत्र का बताया जा रहा है ! यहाँ राजीव गांधी नवोदय विद्यालय छात्रावास के वार्डन और संविदा संगीत शिक्षक पर कुछ छात्रों ने बाल न कटवाने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट का यह मामला थाने तक पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के सूत्रों के अनुसार प्रधानाचार्य ने नामले को गंभीरता से लेते हुवे संविदा पर तैनात शिक्षक को निलंबित कर कार्यवाही की है !न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार नवोदय छात्रावास में छात्रों ने वार्डन और संविदा शिक्षक पर आरोप लगाया कि उन्होंने रात नौ बजे जबरन छात्रों के बाल अपने हाथ से ही काटने शुरू कर दिए। आरोप है कि मंगलवार होने के कारण जब छात्रों ने बाल कटाने से मना किया तो शिक्षक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बीच एक छात्र हॉस्टल से भाग गया।व स्कूल के अन्य छात्र उसे भागे हुए छात्र को ढूढ़ने चले गये और थाने चले गये। तब मामला थाने तक पहुँच गया और हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार पता चला की एसओ जसवीर सिंह चैहान ने बताया कि छात्रों ने शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है। लेकिन लिखित में कोई शिकायत नहीं दी है। प्रधानाचार्य गोपाल राम ने बताया कि छात्रों की शिकायत के बाद संविदा शिक्षक व वार्डन महेंद्र सिंह घरती को निलंबित कर दिया है। बताया कि शिक्षक को 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की है !




