न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला कि 24 साल बाद कांग्रेस का अध्यक्ष गैर गाँधी परिवार से बन गया है, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के आज परिणाम आ गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस का अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गये खड़गे को 7897 वोट मिले जबकि शशि थरूर को लगभग हजार वोट ही मिले। शशि थरूर ने खड़गे को जीत की बधाई भी दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। खड़गे अब कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे। अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे ने 7897 वोट हासिल किए जबकि शशि थरूर को एक हजार के आसपास ही वोट मिले। एजेंसी के मुताबिक, 416 वोट खारिज हो गए। 24 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस का अध्यक्ष गैर गांधी परिवार से बना हैं। आपको बता दें कि इसी सोमवार को देशभर में कांग्रेस के 9 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में वोट डाला था। नए कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस के शीर्ष नेता दिग्विजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठतम अनुभवी नेता श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से AICC का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई। कांग्रेस के वरिष्ठतम अनुभवी नेता श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से AICC का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई। खड़गे जी के अनुभव से कांग्रेस को लाभ तो मिलेगा ही साथ ही उनके कुशल नेतृत्व में निश्चित ही कांग्रेस पार्टी नए आयाम छूने का काम करेगी। और उन्होंने कहा कि मैं शशि थरूर जी को भी बधाई दूँगा जिन्होंने कॉंग्रेस में लोकतंत्र क़ायम रखा और अच्छा चुनाव लड़ा। मधुसूदन मिस्त्री जी के नेतृत्व में चुनाव अथोरिटी व सभी PRO APRO को भी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बधाई व धन्यवाद। उसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि खड़गे जी के अनुभव से कांग्रेस को लाभ तो मिलेगा ही साथ ही उनके कुशल नेतृत्व में निश्चित ही कांग्रेस पार्टी नए आयाम छूने का काम करेगी।
Related Articles
बिग ब्रेकिंग:- नही रहे दिग्गज कारोबारी रतन टाटा , मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस
10 hours ago
दुखद :- यहां खेत में काम कर रही महिला पर ततैयों के झुंड ने किया हमला, जहर फैलने से हुई मौत
10 hours ago
Check Also
Close