महाराष्ट्र
महाराष्ट्र से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है! ABP न्यूज के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी के कदावर नेता ने खुद को मारी गोली मार दी है , कारण सामने आ रहा है कि कुछ समय से बीमार चल रहे थे ! सूत्रों के मुताबिक वे महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के बीड जिला इकाई के अध्यक्ष थे ! “भागीरथ भियानी” ने मंगलवार को अपने घर में खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन रूप से जांच चल रही है. भियानी ने मंगलवार को दोपहर में मीरा नगर इलाके स्थित अपने घर में अपनी लाइसेंसी बंदूक से सिर में गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 47 साल के बीजेपी नेता पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे!
हमसे व्हट्सएप पर जुड़ें ! हर खबर पायें ग्रुप के माध्यम से
https://chat.whatsapp.com/F5IbqpATGd4D6QOlREEWsT