देश-विदेश
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इटावा जिले की संयोजक कोमल नेहा के द्वारा बारह रबी उल अव्वल त्योहार के मौके पर जिला अस्पताल में फल वितरित किये !
इटावा (उत्तर प्रदेश)
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इटावा जिले की जिला संयोजक कोमल नेहा के द्वारा बारह रबी उल अव्वल त्योहार के मौके पर जिला अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुवा ! जिला संयोजक कोमल नेहा के “द्वारा बारह रबी उल अव्वल ” के त्यौहार पर इटावा जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए ! तथा उनके बिगड़े हुए स्वास्थ्य की जानकारी ली व मरीजों से वार्तालाप कर नेहा ने बारह रबी उल अव्वल की मुबारकबाद दी ! सिविल लाइन थाना प्रभारी ने भी मरीजों से वार्तालाप कर एवं उनको फल वितरित किए ! जिसमें सिविल लाइन थाना प्रभारी जिला अस्पताल अधिकारी समस्त कर्मचारी एवं संगठन के कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे!