लालकुआं
भैरव खोलिया
उत्तराखंड गौरव से सम्मानित युवा समाजसेवी कस्तुभ चंदोला को रियल स्टेट कारोबार में उत्कृष्ट कार्य करने व सैनिक परिवारों को हर क्षेत्र में सहयोग करने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वी के सिंह ने “प्राइड ऑफ नेशन” अवार्ड से सम्मानित किया।अवॉर्ड मिलने से उत्साहित हल्दूचौड़ निवासी पूर्व सैनिक जगन्नाथ चंदोला के कनिष्क पुत्र, कल्याण हॉस्पिटल हल्द्वानी के संचालक डॉ उमेश चंदोला व जिलापंचायत सदस्य कमलेश चंदोला के अनुज कस्तुभ चंदोला ने सरकार व जनरल वी के सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी हर क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास करेंगे।अपने सूक्ष्म सम्बोधन में उन्होंने स्वयं को सैनिक पुत्र होने पर गर्व होने की बात कही। कस्तुभ को पुरस्कृत किये जाने पर टीममोदी सपोर्टर संघ व उनके परिवार मित्र जनप्रतिनिधियों व सभी शुभचिन्तकों ने बधाई व
व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं कस्तुभ ने सभी का आभार जताया है।