
https://youtube.com/@hillsheadline9979

हल्द्वानी, नैनीताल!!
Hills Headline!!
NIACE Foundation के द्वारा उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी कठघरिया में स्थित ग्राम नंदपुर निकट जे एस टावर में दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है . श्रीमती कमला परगाई के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है . इसी क्रम में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर नाइस फाउंडेशन के तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए और सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बनाकर दिव्यांग बच्चों के मन की प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. नाइस फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती गरिमा जोशी , श्री केडी0 जोशी , ट्रेनर श्रीमती कमला परगाई, ट्रेनर श्रीमती भगवती भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे !




