भैरव खोलिया
लालकुआं
आज गोला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों वाहन स्वामियों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की वह ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मुख्य रूप से खनन से जुड़े वाहनों की सरेंडर अवधि दिसंबर तक बढ़ाने की मांग की गई। गलत खनन नीति से चौपट हो चुके खनन कारोबार व परिवहन विभाग द्वारा फिटनेस शुल्क 10 गुना से ज्यादा बढ़ाया जाना, वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने का आदेश खनन कारोबारियों के लिए मुसीबत बन गया है! साथ ही गोला नदी से सरकार द्वारा वसूली जाने वाली रॉयल्टी अन्य नदियों से व खनन पट्टों से काफी अधिक होने की वजह से स्थानीय स्टोन क्रशरों से माल की बिक्री नहीं हो पा रही है वाहन स्वामियों को उचित भाड़ा नहीं मिल पा रहा है जिस कारण वाहन स्वामियों के पास गाड़ियों को सरेंडर रखना ही विकल्प रह गया है गोला नदी से जुड़े साढ़े सात हजार वाहन व प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होने वाले लाखों लोगों का रोजगार खतम हो गया है विधायक मोहन बिष्ट जी ने गाड़ियों की सरेंडर अवधि फिटनेस व जीपीआरएस से संबंधित मामले में परिवहन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया तथा सरकार से वार्ता कर रॉयल्टी संबंधित समस्या भी सुलझाने का भरोसा दिया।