https://youtube.com/@hillsheadline9979
गोकुल सिंह बिष्ट
रुद्रपुर
भगत सिंह चौक पर नये प्रतिष्ठान अल्मोड़ा ज्वैलर्स का भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी राजीव रस्तौगी को बधई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रतिष्ठान स्वामी राजीव रस्तौगी और उनके परिजनों ने विकास शर्मा का फूल माला और अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बॉबी पासी, अनुज पाठक, हरजीत राठी, देव शर्मा, अंकित बठला, गगन ग्रोवर, विक्की आहूजा आदि भी मौजूद थे।
#Watch Video#