उत्तराखंड
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने “सेवा-पखवाड़ा” कार्यक्रम् के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गाँधी रोड पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखण्ड देहरादून महानगर द्वारा आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में सहभाग किया।
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने “सेवा-पखवाड़ा” कार्यक्रम् के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गाँधी रोड पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखण्ड देहरादून महानगर द्वारा आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में सहभाग किया जिसमें लोगों ने खून, ब्लड़ शुगर, युरिक एसिड़, हिमोग्लोबिन आदि की निःशुल्क जाँच करायी !
इस दौरान रहीश खान , अंकुर जैन,पुनम् बुटोला ‘शर्मा’, राजेश बडोनी, गुरूप्रीत छाबड़ा, नदीम राठी , शमीना, मंशुर खान्, रईस अंसारी, शाहीद, आमीर अहमद जी, मजीसेन व डॉक्टरों की टीम रही।