लंदन में पाकिस्तान की हुवी इंटरनेशनल बेज्जती , महिला मंत्री देखते हुवे लगे “चोरनी – चोरनी” के नारे !
इंटरनेशनल डेस्क
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इन दिनों बेहद नाजुक है और दूसरी तरफ बाढ़ ने पाकिस्तानियों का जीवन अस्त व्यस्त किया है । इन सब मुश्किलों के बीच पाकिस्तान के हुक्मरानों पर आरोप है कि वे आम लोगों को ऐसी मुसीबत की घड़ी में उनको छोड़कर खुद ऐशो-आराम भरी जिंदगी जी रहे हैं।
पाकिस्तान की जनता अपने सरकार के नेताओं से काफी खफा है। इसी बीच सोशल पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि लोग पाकिस्तान की मंत्री को देखकर चोरनी-चोरनी चिल्ला रहे हैं।
लंदन में पाकिस्तानियों ने मंत्री को घेरा
पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन में कई लोगों ने घेर लिया और चोरनी-चौरनी के नारे लगाने लगे। माना जा रहा है कि यह सभी पाकिस्तानी थे। वहीं, कुछ दावों के अनुसार ये इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थक थे। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लंदन के एक कैफे में मरियम औरंगजेब कॉफी पीती नजर आती हैं। इसी दौरान कई लोग उन्हें घेर लेते हैं और वीडियो बनाते हुए उन्हें ताना दे रहे हैं। कुछ लोगों ने मंत्री का सड़कों पर पीछा भी किया और ‘चोरनी, चोरनी (चोर, चोर)’ के नारे लगाए। वे ये आरोप लगाते नजर आए कि पाकिस्तान सरकार के मौजूदा मंत्री जनता का पैसे लूटकर विदेशों में मौज-मस्ती कर रहे हैं।
مرشد نے کہا تھا یہ دنیا میں جہاں بھی جائیں گے لوگ انکو چور غدار کہیں گے 😂#MaryamAurangzeb pic.twitter.com/xV4DumwK6h
— Urooj Arif (@UroojArifkhan) September 25, 2022