

Hills Headline!!
हल्द्वानी
दिनांक–30 अप्रैल,2025 को पंडित बद्रीदत्त पडलिया–सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर, लामाचौड़ हल्द्वानी में छात्र संसद का चुनाव किया गया, जिसमें समस्त भैया/ बहिनों, विद्यालय परिवार एवं प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों ने हर्शोल्लास के साथ प्रतिभाग किया।
इस दौरान गणेश चंद्र जोशी प्रवेक्षक के रूप में शामिल रहे !
चुनाव प्रक्रिया पिछले 4 दिन से चरणबद्ध तरीके से करवाई गई।इस गर्वित कार्यक्रम में अभिभावक एवं क्षेत्र के आमंत्रित सम्माननीय लोगों ने प्रतिभाग कर अपने विचार व्यक्त किए तथा इस अवसर पर उन्होंने सभी के सम्मुख लोकतंत्र के महत्व के बारे में समझाया। विद्यालय व्यवस्था के अनुसार भैया/ बहिनों ने पत्रकार बनकर भी सभी मतदाताओं से उनके विचार जानना चाहा। इस चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में विद्यालय के प्रधानाचार्य– मोहन सिंह नयाल, चुनाव प्रभारी के रूप में –विनोद कुमार एवं समस्त आचार्य परिवार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय में कक्षा–चतुर्थ से अष्टम तक के भैया /बहिन वैध माने गए जिनको मतदान की अनुमति प्रदान की गई, जिसमें कुल 204 में से 184 भैया /बहिन मतदान कर पाए। मतदान कुल प्रतिशत–90% रहा।






