

Hills Headline !!
देहादून, उत्तराखंड!!
Pahalgam Terrorist Attack:
कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की कायराना हरकत पर इंटरनेट मीडिया पर प्रतिक्रियाओं व भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। इस बीच कुछ व्यक्ति सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते पाए गए।
ऐसे में दून पुलिस की ओर से इंटरनेट मीडिया खासकर फेसबुक पर पैनी नजर रखी जा रही है। धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट डालने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 पोस्ट हटवा दी हैं।
बुधवार को कश्मीर की घटना को लेकर आमजन की ओर से विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट के माध्यम से प्रतिक्रिया दी जा रही है। शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखे हुए है।
संयम बनाए रखने का किया आग्रह
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इन दुखद घटना पर आमजन की तीखी प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है, लेकिन ऐसी पोस्ट, जिसमें धार्मिक या बदले की भावना से कटाक्ष किए गए हैं, पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं। एसएसपी ने सभी से ऐसी पोस्ट न करने की अपील की है और संयम बनाए रखने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि आमजन से दून पुलिस की अपील है कि दुख की इस घड़ी में सभी लोग साथ हैं, इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किसी धर्म, संप्रदाय के प्रति ऐसी पोस्ट अथवा कमेंट न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों और धार्मिक उन्माद या सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो। पुलिस ने अब तक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से 25 आपत्तिजनक पोस्ट को हटवाया है। साथ ही पोस्ट करने वाले व्यक्तियों की काउंसिलिंग की है।
एसएसपी ने चेतावनी दी है कि यदि किसी व्यक्ति की ओर से जानबूझकर धार्मिक उन्माद फैलाने या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से कोई आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है तो उसे नोटिस भेजने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




