

Hills Headline!!
भुवन चन्द्र जोशी!!
(अल्मोड़ा) जैंती -भनोली के बसन्तपुर ट्यूनरा गांव बघोरा तोक के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग पर मंगलवार को जागेश्वर विधान सभा विधायक मोहन सिंह मेहरा को ज्ञापन दिया और कहा कि पूर्व में भी सभी मल्ला सालम के लोगो द्वारा जनप्रतिनिधि को ज्ञापन देते आये हैँ परन्तु किसी भी प्रकार से इसका समाधान नही निकल पाया ना हि इस विषय पर संज्ञान लिया गया तूनरा के सभी युवा वर्ग के द्वारा सामाजिक महिला कार्यकर्ता पूर्व छात्र नेता धना धोनी के समकक्ष पत्र को विद्यायक मेहरा को दिया गया वही युवा वर्ग का कहना है कि गांव तक सड़क न होने से पलायन बढ़ गया है। बीमारों और गर्भवतियों को डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाना मजबूरी बन गया है। युवा वर्ग के पत्र पर विद्यायक मोहन सिंह मेहरा द्वारा तात्कालिक संज्ञान लेते हुए विभागीय कर्मचिरयो से संचार माध्यम से वार्ता की गयी विधायक द्वारा सभी लोगो को अश्वासन दिया गया की 3 से 6 माह के भीतर कार्य का शुभारम्भ किया जायेगा जिसमे छेत्र पंचायत सदस्य दीपक सिंह मेहरा, लोकेश नेगी,जगदीश नेगी,बालम नेगी पंकज नेगी,पूरन नेगी,संजय नेगी,उमेश पाण्डेय,प्रकाश पाण्डेय,भूपाल नेगी समेत सभी ग्रामीण मौजूद रहे ,




