

Hills Headline
भुवन चंद्र जोशी
लमगड़ा, अल्मोड़ा!!
लमगड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कांडे में ग्रामीणों ने किसी भी – समारोह या अवसर पर शराब नहीं – परोसने का संकल्प लिया है। शुक्रवार – को गांव में हुई खुली बैठक में यह – फैसला लिया गया। इससे पहले ब्लॉक के सत्यों गांव में भी से ऐसा – ही निर्णय लिया गया था। खुली बैठक की अध्यक्षता प्रशासक/निवर्तमान – ग्राम प्रधान भुवन गहरवाल ने की। बैठक में कहा गया कि गांव में लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। लोगों – की आमदनी काफी कम है। खुशी के – मौके पर की जाने वाली शराब की – डिमांड को पूरा करना हरेक की बस – की बात नहीं रह गई है। कहा कि शराब उपलब्ध कराना नशे को बढ़ावा देना – है। इससे युवाओं में गलत संदेश जाता – है यही नहीं नशे की लत तक लग जाती – है। ऐसे में आगे शराब नहीं परोसी – जाएगी। सभी ग्रामीणों ने ताली बजाकर ध्वनि मत से यह प्रस्ताव – पारित किया। तय हुआ कि आज से – गांव का कोई भी व्यक्ति शादी-विवाह – नामकरण जनेऊ संस्कार श्राद आदि के अलावा लोकसभा विधानसभा व पंचायत चुनाव में शराब नहीं परोसेगा। इसका उल्लंघन करने पर ग्रामवासी उसके निमंत्रण का बहिष्कार करेंगे। इसके लिए भविष्य में एक सिमिति का गठन भी किया जायेगा। इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए निवर्तमान ग्राम प्रधान भुवन गहरवाल ने सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर नीलांबर नीमा देवी केदार सिंह कला चौहान चिलोक सिंह परम बल्लभ गणेश सिहं अर्जुन चंपा कन्याल रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे। इधर कुछ दिन पूर्व लमगड़ा विकास खंड के सत्यों गांव में सार्वजनिक कार्यक्रमों के। आयोजनों और समारोहों में शराब पिलाने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। गांव स्तर पर लिए जा रहे ऐसे ऐतिहासिक फैसलों को समाज के लिए सकारात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है।




