उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

उत्तराखंड :- यहां हुआ भीषण सड़क हादसा,  नदी में गिरा पिकअप, 3 लोगों की मौत

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!

उत्तरकाशी, उत्तराखंड!!

जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर यमुना नदी में गिर गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. ये सड़क हादसा उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी नामक स्थान के पास हुआ है.

उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा: पिकअप वाहन देहरादून जिले के विकासनगर से परचून का सामान लेकर उत्तरकाशी के मोरी जा रहा था. पिकअप वाहन संख्या HP.17G 0319 यमुनोत्री हाइवे पर चामी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो कर यमुना में समा गया. इस सड़क हादसे में वाहन चालक सहित तीन लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ, नौगांव और डामटा की पुलिस ने वाहन से छिटक कर खाई में पड़े शवों को रेस्क्यू करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेज दिया है.

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत:

ये सड़क दुर्घटना आज सोमवार सुबह करीब सात बजे हुई. पिकअप वाहन विकासनगर से परचून का सामान लेकर चला था. इसे मोरी पहुंचना था. अभी पिकअप वाहन उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी के समीप पहुंचा था कि ड्राइवर अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा. अनियंत्रित हो कर पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया. पिकअप वाहन में सवार वाहन चालक नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 25 वर्ष, परवीन जैन पुत्र चमन लाल उम्र 45 वर्ष, अजय शाह पुत्र बरगीनाथ उम्र 30 वर्ष की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. तीनों लोग जीवनगढ़ विकासनगर के रहने वाले थे.


पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव:

थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत ने बताया कि-तीनों लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हुई है. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेजा गया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
-मोहन सिंह कठैत, थानाध्यक्ष, पुरोला-

यूटिलिटी हादसे में पिता-पुत्र की हुई थी मौत: बता दें कुछ दिन पूर्व मोरी-नैटवाड़ रोड पर पुजेली-खंयासणी जा रही एक यूटिलिटी वाहन भी नैटवाड़ के समीप दुघर्टनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं उसके पांच वर्षीय बच्चे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा था. 15 घायलों को देहरादून और पांच को पुरोला अस्पताल रेफर किया गया था.

देवप्रयाग में हादसे में 5 लोगों ने गंवाई थी जान: शनिवार 12 अप्रैल को टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बागवान के पास भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा में समा गया था. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी. सिर्फ महिला इस हादसे में बची थी. ये लोग अपनी नई थार कार से धारी देवी के दर्शन करने जा रहे थे. रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए थे.


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button