

Hills Headline !

भुवन चंद्र जोशी (जैंती)
अल्मोड़ा जनपद के जैंती तहसील नौगांव (दाडमी) उ. मा. उ,मा,विद्यालय मे शिक्षिका पर उनके द्वारा धार्मिक आस्था के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया. पीड़ित प्रभाकर जोशी के पिता गिरीश चन्द्र जोशी द्वारा आरोप लगाया कि कुछ माह पूर्व उनके बेटे का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया. जिसके बाद स्कूल पहुंचते हि शिक्षिका तरनन्नुमनिशा द्वारा जनेऊ को जबरन उतरवाया गया. साथ हि सभी छात्र छात्राओं का आरोप भी है कि शिक्षिका द्वारा लगातार उनको प्रताड़ित किया गया जा रहा है ! एवं शिक्षिका द्वारा बच्चों पर टिका,कलावा ,कान की बाली ना पहनने का दबाव बनाया जा रहा है. इस बात का खुलासा होने पर अभिभावकों द्वारा सूचना महिला समाज सेविका ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धना धोनी को दी गयी . जिसके बाद सख्त कदम उठाते हुए पुर्व् छात्र नेता धना धोनी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को शिकयती पत्र देकर जांच करने की माग की. वही समस्त सालम वासी (क्षेत्रवासी) का विभाग से शिक्षिका को विद्यालय से हटाए जाने की भी बात की गयी ,विभाग द्वारा आरोपित शिक्षिका को नौकरी से बर्खास्त करने की माग भी की गयी .वही सभी क्षेत्रवासियों का कहना है अगर सरकार इस पर कर्यवाही संज्ञान नही लेती है तो उग्र आंदोलन करने की भी बात की गयी है
क्षेत्र में धर्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने पर सभी जनमानस मे आक्रोश पैदा हुआ है . शिक्षिका को बर्खास्त ना किये जाने पर लोगो द्वारा क्षेत्र ही नही जिला एवं राज्य आंदोलन की जाने की भी बात की गयी है !




