

Hills Headline!!
देहरादून, उत्तराखंड!!
महिला दरोगा से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिपाही को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। मामला देहरादून कोतवाली क्षेत्र का है,जहां तैनात महिला दरोगा ने सिपाही पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए थे।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार,आरोपी सिपाही असलम उसके साथ कार्यालय में तैनात था। महिला दरोगा ने आरोप लगाया कि असलम ने उसे ब्लैकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने उसे लगातार धमकाकर कई बार संबंध बनाए।महिला दरोगा ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी सिपाही असलम के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 126(1), 308, 351(2), 351(3), 352, 64, 77 और 78 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देहात (विकासनगर) के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने महिला दरोगा के बयान दर्ज किए, मेडिकल परीक्षण कराया और अन्य साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देहात (विकासनगर) के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने महिला दरोगा के बयान दर्ज किए, मेडिकल परीक्षण कराया और अन्य साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी सिपाही को कोर्ट में पेश किया गया। इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में अभी और जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने महिला दरोगा को किस प्रकार ब्लैकमेल किया और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।




