

Hills Headline!!

चकराता (देहरादून)
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा विकासनगर- चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग में घटित हुआ है. जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल बताई जा रहे हैं।
उत्तराखंड के देहरादून जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. शनिवार सुबह चकराता के लेवरा गांव से चार लोग अल्टो कार में सवार होकर बुधेर मोटर मार्ग पर बुधेर की तरफ किसी काम से जा रहे थे, तभी अचानक बुधेर मार्ग पर द्वार डांडा के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
आसपास के लोगों ने कार दुर्घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस की मदद से चकराता के सरकारी अस्पताल भेजा. वहीं हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
शनिवार सुबह करीब 6 बजे बुधेर मार्ग पर द्वार डांडा के पास एक अल्टो कार गहरी खाई मे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में कुल चार लोग सवार थे. जिनमें से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो घायलों को चकराता अस्पताल भेजा गया है. हादसे में गजेंद्र (28) पुत्र तुलसी, शेरू (29) पुत्र नैणू, ग्राम लेवरा तहसील चकराता घायल हो गए. जबकि प्रकाश (32) पुत्र टोलू, गुड्डू (33) पुत्र नंदिया ग्राम लेवरा तहसील चकराता की मौके पर मौत हो गई।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लेबरा गांव निवासी गजेंद्र पुत्र तुलसी (22), सुमित पुत्र नैनू (21), गुड्डू पुत्र नदियां (30) , प्रकाश पुत्र टोलू (26) किसी काम से बुधेर की और जा रहें थे। बुधेर मोटर मार्ग के डांडा के समीप उनकी कार अनियंत्रि होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
कार में सवार गुड्डू पुत्र नदियां ( 30) और प्रकाश पुत्र टोलू (26) की मौके पर ही मौत हों गई। जबकि अन्य दो घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता भेजा गया। राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान नें बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया।




