

Hills Headline!!
देहरादून, उत्तराखंड!!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने उत्तराखंड दौरे पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
जहां से प्रधानमंत्री मुखबा के लिए रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर्षिल-मुखबा पहुंचेगे. प्रधानमंत्री के सीमावर्ती क्षेत्र में दौरे को लेकर लोगों में गजब का उत्साह एवं उल्लास देखने को मिल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पहले गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा (मुखीमठ) जाकर गंगा मंदिर में पूजा करेंगे. जिसके बाद पीएम मोदी हर्षिल में एक एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के तहत वो पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से हर्षिल पहुंचेंगे और गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा में पूजा-अर्चना करेंगे.




