

जैंती मण्डल से बलवंत सिंह नगरकोटी बने अध्यक्ष,भाजपा नेता राकेश सिंह नौला ने बधाई दी!!
Hills Headline!!
अल्मोड़ा, उत्तराखंड!!
भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड के प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री खजान दास के अनुमोदन एवं विधानसभा अनुसार पर्यवेक्षक गणों की सहमति के पश्चात् भाजपा जिला अल्मोड़ा में संगठन पर्व के अंतर्गत सम्पन्न हुई मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत कार्यकर्ताओं को मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रतिनिधि घोषित किया गया
इसी क्रम में भाजपा जिला अल्मोड़ा के अंतर्गत जैंती मण्डल से बलवंत सिंह नगरकोटी अध्यक्ष मनोनित हुए
भाजपा नेता राकेश सिंह नौला ने बधाई दी
भाजपा नेता राकेश सिंह नौला ने बलवंत सिंह नगरकोटी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन के समर्पित कार्यकर्ता बलवंत सिंह नगरकोटी को जैंती अध्यक्ष मण्डल से अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकानाएं!






