उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

उत्तराखंड :- अब इस विधायक के पास आई फर्जी काल,मंत्री बनाने की एवज में मांगे 3 करोड़ रुपए

https://youtube.com/@hillsheadline9979

उत्तराखंड :- अब इस विधायक के पास आई फर्जी काल,मंत्री बनाने की एवज में मांगे 3 करोड़ रुपए

Hills Headline!!

रुद्रपुर, उत्तराखंड।

विधायक के पास काल करने वाले ने मंत्री बनाने की एवज में 3 करोड़ रुपए की मांग का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने विधायक के सहयोगी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक


विधायक रूद्रपुर शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि विधायक के मोबाईल 9412088879 पर 13 फरवरी, 2025 की दिन समय 15.22 पर एक नम्बर 9871933657 से कॉल आई मैं उस समय विधायकके साथ में एक कार्यक्रम में काशीपुर जा रहा था कि इस व्यक्ति ने विधायक को अपना परिचय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र श्री जय शाह के रूप में देते हुए लगभग 14 मिनट 22 सेकेण्ड बात करते हुए राजनैतिक विषयों पर चर्चा की तथा कहा कि वह अभी अडानी जी के बेटे की शादी में से लन्दन से वापस आ रहा है जेसे ही उक्त व्यक्ति ने स्वयं को जयशाह बताया तो विधायक को शक हो गया कि यह कोई फ्रॉड व्यक्ति है जो श्री जय शाह के नाम पर फोन कर रहा है।

चूंकि विधायक के फोन पर रिकोर्डिंग नहीं होती है अतः उनके ईशारा करने पर उक्त फोन काँल को लाउड स्पीकर में डाल कर रिकार्ड करने के लिये बताया जिसे मैने अपने फोन पर करीब 12 मिनट 51 सेकेण्ड तक रिकार्ड किया जिसकी रिकार्डिग कापी मैं आपको पैनड्राईव कापी में दे रहा हूं। उक्त कथित जय शाह नामक व्यक्ति दिल्ली के राजनीति पर बात करने लगा व पापा को मीटिंग पर व्यस्त बताया तथा उत्तराखण्ड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात करने लगा तथा नाम लेकर कहने लगा कि उत्तराखण्ड सरकार के तीन मंत्री बदलने है तथा आपका नाम मंत्री के लिये आया है तथा अन्य विधायको को भी मंत्री पद हेतु बता रहा था। उन्होंने वार्ता में यह भी कहा कि पापा अमित शाह 14.02.2025 को हल्द्वानी राष्ट्रीय खेलों के समापन पर आ रहे है। उसके पश्चात् वे दिल्ली आयेंगे। तब तक आप दिल्ली आ जाइये। इस बीच उसने अपने आप को जय शाह बताते हुए कहा कि मेरी नड्डा अंकल से भी आपके विषय में बात हो गई है । उन्होंने पार्टी फण्ड में आपसे सहयोग 3 करोङ की अपेक्षा की है, जिसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है, तथा परसों हम फाईनल कर रहे है। विधायक ने अमित शाह एंव नड्डा से बात करवाने के लिये कहा तो कहने लगा वो इस समय बहुत व्यस्त है मैं आपकी बात बाद में करा दूंगा तथा अंकल के बेटे से बात कराने की बात कराने लगा। विधायक ने स्वंय को प्रोग्राम में होने पर रात में बात करने हेतु उक्त व्यक्ति को बताया तो उसके बाद उसी नम्बर से सांय 19.07 बजे मिस्डकाल आयी तथा रात को 21.23 बजे पुनः उसी नंबर से काल आने पर विधायक द्वारा स्वंय को प्रोग्राम में व्यस्त बताया उक्त व्यक्ति ने उसी नम्बर से क्रमश रात्रि में 22.46 मिनट पर, 22.47 बजे, 22.59 पर मिस्डकाल आयी परन्तु विधायक ने काल नहीं उठाया। विधायक को विश्वास हो गया था कि यह कोई फ्राड व्यक्ति है जो श्री जय शाह के नाम पर काल करके मंत्री बनाने के नाम पर पैसे कि डिमाण्ड कर रहा है।विधायक को पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त नम्बर कोई फ्राड व्यक्ति या गैंग केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह जी के नाम से प्रयोग करते हुए माननीय विधायक महोदय को झूठे मामले में झांसा देकर मंत्री पद का प्रलोभन देकर पैसे ठगना चाहता है तथा विधायक को बदनाम करना चाहते है जो कि बहुत ही गलत है और ये कही भारतीय जनता पार्टी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री को बदनाम करने की मंशा की साजिश हो सकती है। सीओ सिटी आईपीएस अधिकारी निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द ही पकड़ा जाएगा।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button