

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह, हल्द्वानी पहुंचे अमित शाह , सीएम धामी ने किया स्वागत
Hills Headline!!
हल्द्वानी,नैनीताल!!
38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह हल्द्वानी पहुंचे. सीएम धामी ने अमित शाह का स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी ने अमित शाह को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
बता दें 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेशनल गेम्स का आगाज हुआ था. पीएम मोदी ने देहरादून में नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया था. उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों में नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुये. नेशनल गेम्स में 34 खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के 10 हजार के करीब खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. आज 18 दिन बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी में नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी हुई. इसके बाद होने वाले अगले नेशनल गेम्स का आयोजन मेघालय में होगा. जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह मेघालय के सीएम को ध्वज सौंपेंगे




