

यहां हुआ भीषण हादसा, डिवाइडर फांदकर पेड़ से टकराई कार
Hills Headline!!
देहरादून, उत्तराखंड!!
एक बार फिर से दून की सड़कों पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिले है. जहां कैंट की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से जा टकराई, फिर उसने दूसरी लेन पर एक बुलेट सवार को चपेट में ले लिया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका बीच का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया.
हादसे में बुलेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार चालक युवक के साथ ही उसके साथ सफर कर रही 3 युवतियां घायल हो गईं. बुलेट सवार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पूरे हादसे की जांच में जुट गई है.
इनोवा कार हादसे के बाद फिर बड़ा हादसा: बीती 11 नवंबर 2024 की रात ओएनजीसी चौक पर दिल दहला देने वाला इनोवा कार हादसा हुआ था. जिसमें 6 युवक-युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई थी. अब फिर से उसी तरह का एक भीषण हादसा कैंट क्षेत्र में हुआ है. जिसमें कार सवार 3 युवती और 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, कार की टक्कर से बुलेट सवार 1 व्यक्ति भी घायल हुआ है.
कार डिवाइडर फांदकर पेड़ से जा टकराई: जानकारी के मुताबिक, आज यानी 11 फरवरी की शाम को नीरज बोरा निवासी आईटीबीपी सीमा द्वार, परी निवासी विजय पार्क, अन्यया और लतिका निवासी विजय पार्क कार से कैंट की ओर से आ रहे थे. तभी कोतवाली कैंट से कुछ दूरी पर चालक ने अचानक कार से नियंत्रण खो दिया था. जिससे कार डिवाइडर फांदते हुए दूसरी दिशा में पहुंचकर पेड़ से जा टकराई.
कार से टकराया बुलेट: उसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहा बुलेट चालक हरीश चमोली निवासी अनार वाला, जोड़ी गांव भी कार से जा टकराया. जिसके कारण वो बुरी तरह से घायल हो गया. कार में सवार चारों युवक-युवतियों को भी गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस की मानें तो कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि पेड़ से टकराने के बाद टायर ही फट गया. जबकि, बुलेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
चालक के अनुसार ब्रेक लगाने के बजाए एक्सीलेटर पर पांव पड़ गया था. जिसके कारण कार ने अचानक रफ्तार पकड़ ली थी. कार की गति इतनी तेज हो गई कि डिवाइडर पर टकराने के बाद दूसरी तरफ पेड़ से टकरा गई. कार चालक का मेडिकल किया गया है. सभी सामान्य हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है.- केसी भट्ट, प्रभारी निरीक्षक, कैंट कोतवाली




