

रुद्रपुर:- SBJ Infra R.M.C के द्वितीय नवनिर्मित प्लांट का शुभारंभ हुआ, सांसद अजय भट्ट व विधायक शिव अरोड़ा रहे मौजूद!
Hills Headline!!
रुद्रपुर, उत्तराखंड!!
दिनांक 26 जनवरी 2025 को सिडकुल रुद्रपुर में प्लॉट नंबर 04 , निकट ग्रीन प्लाई रॉ मैटेरियल में स्थित
SBJ Infra R.M.C के द्वितीय नवनिर्मित प्लांट का शुभारंभ हुआ. इस दौरान नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद श्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इसके अतिरिक्त रुद्रपुर विधानसभा के विधायक श्री शिव अरोड़ा की भी उपस्थिति रही
कार्यक्रम का की रूपरेखा इस प्रकार रही
प्रातः 09 बजे पूजा , उद्घाटन समारोह दोपहर 02 बजे हुआ !
इस दौरान प्लांट के संचालक चारू चंद्र पाण्डे, पवन चंद्र बगोली, राजीव धीमन व आशीष शर्मा , पहाड़ी एकता मंच के अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा,
पहाड़ी एकता मंच के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह धामी, भाजपा महामंत्री श्री अमित नारंग, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री हरीश भट्ट, जिला पंचायत सदस्य श्री विश्वास, श्री दिग्विजय भट्ट, श्री राजीव चौधरी, श्री प्रीति ग्रोवर,श्री मोहित, श्री नरेश, श्री कांडपाल, श्री कपिल सोनू जोशी, प्रवीण जोशी , सहित कई मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही !




