मृतक आश्रितों को कम से कम 50 लाख रुपया और एक परिवार से सरकारी नौकरी दी जाए : सुशील उनियाल


उक्रांद नेता उनियाल ने मांग की मृतक आश्रितों को कम से कम 50 लाख रुपया और एक परिवार से सरकारी नौकरी दी जाए !

Hills Headline!!
हल्द्वानी,उत्तराखंड!!
हल्द्वानी आज-15/ जून -उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में आग बुझाते हुए चार जंगलात के कर्मचारी अग्नि में समा गए तथा चार कर्मचारी घायल हो गए ,यूकेडी नेता सुशील उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी डीएफओ और वन संरक्षक को निलंबित किया है ,निलंबित करने से क्या होगा,जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं उनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए ,जंगलात के छोटे कर्मचारियों को बिना संसाधन के आग में धकेला गया है ,यूकेडी ने वन विभाग के मंत्री और बड़े अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग देहरादून में एसी कमरों में बैठकर कागज में सिस्टम बनाते हैं ,धरातल पर कोई नहीं जाता ,यूकेडी नेता सुशील उनियाल ने कहा कि ,उत्तराखंड सरकार को मृतक आश्रितों को कम से कम 50 लाख रुपया और एक परिवार से सरकारी नौकरी दी जाए ,तथा घायलों ,को उपचार के लिए पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की माँग की है!






