Hills Headline!!
नैनीताल-26 दिसम्बर
भीमताल बस हादसे में उपचार के दौरान हल्द्वानी निवासी नर्सिंग की छात्रा ने दम तोड़ दिया वही एक अन्य घायल को इयरलेफिट कर एम्स ऋषिकेश भेजा है, इस हादसे में अब तक मृतको की संख्या 5 हो गई है।
भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को हुए रोडवेज बस हादसे में मृतकों की संख्या 5 हो गई है। हादसे में 24 लोग घायल हो गए थे, जबकि 6 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. गंभीर स्थिति को देखते हुए एक मरीज को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज की बस भीमताल के सलड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं गुरुवार यानि आज सुबह 21 वर्षीय दीक्षा प्रकाश ने दम तोड़ा है, जो हल्द्वानी दमुवाढुंगा के रहने वाली थी। सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि सभी घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को ICU में रखा गया है, जिसमें 6 मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है. एक मरीज को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है।
यहां भी देखें
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
प्यार,समर्पण, संघर्ष और रूला देगी प्यार की ये कहानी!!