

दीजिए बधाई: अल्मोड़ा के निशांत कांडपाल का ISRO मे वैज्ञानिक पद पर चयन, बढ़ाया प्रदेश का मान
Hills Headline!!
अल्मोड़ा, उत्तराखंड!!
उत्तराखंड के होनहार युवा आज सरकारी गैर सरकारी क्षेत्रों के साथ ही कई निजी प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत होकर जहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं कुछ युवा DRDO और ISRO जैसी बड़ी सरकारी विंग में भी चयनित हो रहें हैं जो पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे है । हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो विशेष क्षेत्रों में अपनी मेहनत के दम पर सफलता के झंडे गाढ़ रहे हैं। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के निशांत कांडपाल से रूबरू करवाने वाले हैं जो इसरो मे वैज्ञानिक के पद पर चयनित हुए हैं।
निशांत के मामा श्री चारू पाण्डेय जो कि सिडकुल से के प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत के कांडाखान के ढूंगाधार के निवासी निशांत कांडपाल इंडिया स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) के वैज्ञानिक पद पर चयनित हुए हैं जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल निशांत के पिता केवलानंद कांडपाल कृषि विभाग अल्मोड़ा मे सहायक कृषि अधिकारी के पद पर तैनात है जबकि निशांत की माता ममता कांडपाल गृहणी है। निशांत ने माध्यमिक स्तर की शिक्षा कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से प्राप्त की है जबकि उन्होंने पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक में B.Tech किया है और वर्तमान मे वह तमिलनाडु से M. tech की पढाई कर रहे है। निशांत की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।





