सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में महापरिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजली की अर्पित :- डॉ.रेनू शरण


Hills Headline!!

Nainital News
आज संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की पुन्यतिथि के अवसर पर संस्थापकः डॉ.रेनू शरण के नेतृत्व में ट्रस्ट की विभिन्न टीमों ने किया बाबासाहेब को नमन ।अहमदाबाद स्थित टीम ने शाहरनपुर,चार रस्ता मेन रोड़ पर सर्वप्रथम माल्यार्पण किया और विध्याबेन दिलीप भाई तौरानी द्वारा सभी को बाबा साहेब के विषय में विचार गोष्ठी की तथा उनके विचारों को साझा कर मात्रशक्तियों को जागरूक किया।इस अवसर पर डॉ.रेनू ने कहा कि बाबा साहेब महान व्यक्तिव के धनी और कुशल राजनीतिज्ञ थे।जिन्हें भारत की प्रथम कैबिनेट में कानून मंत्री बनाया गया।तथा भारत के संविधान निर्माता बने और आज हमारा देश उसी संविधान की बदौलत दुनिया का सबसे बड़ा लोक तन्त्र है।तथा नारी उत्थान ,दलितों, गरीबों, पिछड़ों के लिए मसीहा बनकर संविधान के जरिए उनके अधिकारों को दिलाया।ऐसी महान बिभूति को हम आज शत् शत् नमन करते है।




