![](https://hillsheadline.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0038-709x470.jpg)
![](https://hillsheadline.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_20241025-202614.jpg)
Hills Headline!!
![](https://hillsheadline.com/wp-content/uploads/2023/11/Picsart_24-12-31_15-54-11-837.jpg)
हल्द्वानी, नैनीताल!!
38 वे राष्ट्रीय खेलों मे उत्तराखंड की निशानेबाजी दल का चयन हो गया हैं जिसमें 17 पुरुष एवं 16 महिला वर्ग के कुल 33 निशानेबाजो का चयन सम्पूर्ण उत्तराखंड से किया गया हैं तथा इन 33 निशानेबाजो को 04 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक देहरादून में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कैम्प के लिए बुलाया गया हैं। इन उपरोक्त निशानेबाजो के दल में 04 निशानेबाज (02 महिला वर्ग के एवं 02 पुरुष वर्ग के) नैनीताल डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन से भी शामिल किये गए हैं जो की हमारे लिए बहुत ही गर्व एवं अत्यंत हर्ष का विषय हैं
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन!
![](https://hillsheadline.com/wp-content/uploads/2024/10/Picsart_24-12-31_13-33-19-809.jpg)
अकादमी से जिन निशानेबाजो को शामिल किया गया हैं वो इस प्रकार हैं।
01- श्रीवानी रौतेला
02- चंद्रकला मेहता
03- तिलक जोशी
04- पंकज कालाकोटी
पिता ने क्या कहा?
![](https://hillsheadline.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-08-at-10.39.21-1.jpeg)
आपको बता दें कि तिलक के पिता श्री गणेश जोशी भाजपा जिला नैनीताल से कार्यकारणी सदस्य हैं . पिता ने कहा राष्ट्रीय खेलों में तिलक का चयन होने पर घर में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि बच्चों के सफलता पर हर मां बाप को गर्व होना स्वाभाविक है!
क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी
तिलक जोशी के राष्ट्रीय खेलों में चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी
बधाई देने वालों में श्री कैलाश भगत,श्री त्रिलोक सिंह कुरिया,श्री चंदन टनवाल,श्री संदीप सनवाल,श्री लाखन सिंह निगलटिया, किसन चंद्र पड़लिया,श्री चन्दन सिंह किरौला, श्री संजय किरौला,श्री नीरज तिवाड़ी, श्री भोला दत्त भट्ट श्रीऔर त्रिलोक सिंह कालाकोटी आदि लोग शामिल हैं!
![](https://hillsheadline.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-08-at-10.39.21-1.jpeg)
![](https://hillsheadline.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241231-WA0071.jpg)