Hills Headline
देहरादून,उत्तराखंड!!
भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं के एक सप्ताह पूर्व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश को भेजे पत्र पर कार्यवाही करते हुए मोहकमपुर माजरी माफी-नवादा मार्ग पर नौटियाल बैडमिंटन एकेडमी के पास स्थित टूटी पुलिया का निर्माण कार्य कर दिया है।लोनिवि ऋषिकेश को भेजे पत्र में भाजपा नेता ने लिखा था कि मोहकमपुर-माजरी माफी से हरिपुर होते हुए नवादा को जोड़ने वाले मार्ग के दोनों ओर की जगहों पर सड़क टूटी-फूटी है और कई स्थानों पर सड़क के दोनों ओर नालियों से ठीक पहले कट मार्क है जिससे कई बार सड़क पर जाम की स्थिति हो जाती है।
गुसाईं ने आगे लिखा था कि सड़क संकरी होने के साथ-साथ कट मार्क के कारण कई बार राहगीरों को भी चोटें आई हैं और कई बार वाहन भी आपस में टकराये हैं।
भाजपा नेता ने पत्र में यह भी लिखा था कि मोहकमपुर-माजरी माफी से हरिपुर होते हुए नवादा जाने वाली सड़क की मरम्मत के लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के अधिकारियों से भी बात की थी।
गुसाईं ने लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश से गुजारिश की थी कि विभाग यथाशीघ्र सड़क की मरम्मत करे तथा माजरी माफी स्थित राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज चौक पर नाली निकासी हेतु पुलिया का निर्माण भी करे।
गुसाईं ने लोनिवि ऋषिकेश से मांग की कि छूटे कार्यों को भी यथाशीघ्र पूरा करे ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो।
पुलिया मरम्मत के समय मौके पर
क्षेत्रवासी सत्येंद्र रावत, शंभू प्रसाद डंडरियाल, सुरेश बडोला,मुकेश डंडरियाल,सुनील जुयाल, रूद्र शर्मा,आरपी नौटियाल ,रामलाल ज़खमोला, राकेश बडोला सहित अन्य लोग ट्रैफिक संचालन कार्य कर रहे थे।