उत्तराखंडसमाचार

पहाड़ी आर्मी संगठन के  संस्थापक अध्यक्ष पर लगा फर्जी मुकदमे की जांच हो : मोहन कांडपाल

पहाड़ी आर्मी संगठन के  संस्थापक अध्यक्ष पर लगा फर्जी मुकदमे की जांच हो : मोहन कांडपाल

Hills Headline!!

हल्द्वानी, नैनीताल!!

आज पहाड़ी आर्मी संगठन के जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल जी के नेतृत्व में पहाड़ी आर्मी चीफ पर लगे मुकदमे की निष्पक्ष जांच के लिए तहरीर देने के लिए दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे मगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेने से इनकार कर दिया उसके बाद कार्यकताओं ने  जोरदार नारेबाजी कर आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली मोहन कांडपाल ने कहा आज संगठन को अखबारों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि किसी नवीन नाम के व्यक्ति ने हमारे संस्थापक अध्यक्ष पर हरीश रावत पर SC ST की धाराओं पर मुकदमा दर्ज कराया है  हमारा संगठन सम्पूर्ण प्रदेश में मूल निवासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है हमारा संगठन  पहाड़ के अधिकारों के लिए सबको एकजुट कर संगठन विस्तार कर रहा  संगठन जाति धर्म पर कोई भी भेद भाव नहीं करता है जिस प्रकर  प्राथमिकी के बाद बगैर पक्ष सुने त्वरित मुकदमा दर्ज होना संगठन और अध्यक्ष जी की सामाजिक राजनीतिक छवि खराब करने की नियत लग रही है यह राजनीतिक संयंत्र नजर आ रहा है क्योंकि मुकदमे में जो पता दिया है वह अध्यक्ष जी के पते से भिन्न है जो आधार कार्ड से लिया गया आखिर उक्त व्यक्ति को अध्यक्ष जी का आधार कार्ड किसने उपलब्ध कराया मामले में गहरी साजिश नजर आ रही है संगठन के संस्थापक अध्यक्ष वर्षों से प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को उठा रहे जिस कारण शासन प्रशासन संगठन की गतिविधियां से डर हुआ है  नवीन नाम के व्यक्ति को मोहरा बना कर मनगढ़ंत कहानी रच कर अध्यक्ष जी को झूठे मुकदने में फसाया है ता कि जनता की आवाज को दबाई जा सके और संगठन की गतिविधियां कमजोर हो प्रदेश में जितने भी लोग जनता की आवाज उठा रहे उन पर मुकदमे हो रहे बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार के जैसे ही यह प्रकरण हुआ है  उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर संयंत्रकारियो पर मुकदमा दर्ज किया जाय संस्थापक अध्यक्ष  हरीश रावत को सुरक्षा मुहैय्या कराई जाय और उनको जान माल का खतरा है कोई अन्य भी इस प्रकार फसा सकता है निष्पक्ष जांच ना होने पर संगठन प्रशाशन के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में सड़क में आंदोलन करने के लिए विवश होगा ।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button