उत्तराखंडसमाचार

लमगड़ा :- राज्य स्थापना दिवस, राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर आयोजित

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!

लमगड़ा, अल्मोड़ा!!

आज दिनांक 09-11-2024 को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय लमगडा (अल्मोड़ा) में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसका प्रारम्भ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वयं सेवको द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई से किया गया।

राज्य स्थापना दिवस विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
स्वयं सेवको द्वारा महाविद्यालय में फैली झाडियों प्लास्टिक पेपरो एवं अन्य कुडे करकट को साफ कर परिसर को स्वच्छ किया गया, तत्पश्चात् स्वयं सेविका महाविद्यालय हाल में एकत्र हुए और कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वन्दना से की गई। अतिथियों के स्वागतार्थ स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, स्वयं सेवको द्वारा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।  जिसमें काजल तोलिया बी०ए० प्रथम सेमेसटर ने उत्तराखण्ड के इतिहास पर विस्तृत चर्चा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, पूजा रावत बी०ए० पंचम सेमेस्टर ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में संघर्षरत आन्दोलन कारियो के संघर्ष को अपने विचारों में प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बी०ए० तृतीय सेमेस्टर के छात्र राहुल कैला ने उत्तराखण्ड राज्य की राजनीति आर्थिक और धार्मिक क्षेत्रो पर अपने विचारों को प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसी कम में स्वयं सेवको में माया नेगी एवं प्रियंका पाण्डे ने उत्तराखण्ड पर गीत प्रस्तुत किया साथ ही भावना धनखोला, संगीता राणा, प्रिया राणा, प्रिया रावत ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सबको आकर्षित किया।

आन्दोलनरत शहीदों को नमन किया



कार्यक्रम में शिक्षाशास्त्र विभाग के प्राध्यापक हेमन्त कुमार बिनवाल ने उत्तराखण्ड के विकास में सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु स्वयं सेवको को प्रेरित किया।  कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रेनू जोशी ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाये देते हुए राज्य निर्माण में आन्दोलनरत शहीदों को नमन किया एवं अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वयं सेवको को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० साधना पन्त ने स्वयं सेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवभूमि का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है आज ही के दिन उत्तराखण्ड भारत का 27वीं राज्य बना था, इसके विकास में सहयोग करना है, और उत्तराखण्ड राज्य को आगे बढ़ाने में सतत् प्रयत्नशील रह कर सभी को इसके विकास में सहयोग करने हेतु प्रेरित करना है कार्यक्रम का संचालन तनुजा पाण्डे ने किया।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button