Hills Headline!!
रुद्रपुर, उत्तराखंड!!
आज के दौर में जहां लोग अपनों को भूलते जा रहे हैं, मतलब पूरा होने पर बुजुर्गों को घर से निकाल कर लावारिस छोड़ देते हैं। इन सबके बीच समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें लावारिसों की चिंता है। वह लावारिस लाशों का विधिवत ढंग से अंतिम संस्कार करा रहे हैं।
रुद्रपुर निवासी ललित बिष्ट अब तक कई लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार में सहयोग कर चुके हैं। ललित कहना हैं कि अंतिम संस्कार किसी भी धर्म में महत्वपूर्ण संस्कारों में से एक हैं। अगर किसी भी लावारिस लाश का यथोचित तरीके से दाह संस्कार कर दिया जाए तो इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं हो सकता।
आपको बता दें कि ललित बिष्ट रुद्रपुर में रहते हैं .वे सैदव सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं कोरोना महामारी में जहां लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे थे वहीं ललित बिष्ट लावारिश लाशों को विधिवत जलाने का कार्य कर रहे थे !
ललित बिष्ट ने बताया कि उन्होंने करोना महामारी से लेकर अब तक सैकड़ों लावारिश लाशों का दाह संस्कार कराया!