उत्तराखंड:- भाजपा नेता ने बैनर फाड़ने वालों के खिलाफ देहरादून पुलिस को दी तहरीर
Hills Headline!!
देहरादून, उत्तराखंड।
भाजपा नेता एन के गुसाईं ने शुभकमना सन्देश से संबंधित बैनरो के फाड़ने के संबंध में जोगीवाला चौकी देहरादून को पत्र भेजा। गुसाईं ने प्रेस को जारी पत्र के माध्यम से बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों ने रंजिशन उनके प्रचार के पोस्टर बैनर व बोर्ड तोड़ दिये है। गुसाईं ने भेजें पत्र में अवगत कराया कि वार्ड सं०67 मोहकमपुर- माजरी माफी में गत माहभर के दौरान रात के समय अज्ञात असामाजिक तत्वों ने लगभग 30-32 बैनरों को फाड़ दिया है, इसके साथ ही मेरे कार्यालय के आसपास लगे भाजपा पार्टी के झंडों को भी फाड़कर मेरे निवास को इंगित करने वाले लोहे के बोर्ड को तोड़कर अपने साथ ले गये हैं। इतना ही नहीं इन्होंने कार्यालय के बाहर रखी दो कुर्सियों की चोरी कर एक कुर्सी को तोड़ दिया है पिछले बार का एक बैनर शिवनारायण विहार के लास्ट में अवैध कब्जा किये हुए तथा संदेह के घेरे में रह एहे व्यक्ति काशी राम के घर मिला था जिसे कि क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहे व्यक्तियों का संरक्षण प्रापत है। पुलिस अधिकारियो से निवेदन किया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियो को रोकने की कृपा करें।
https://youtube.com/@hillsheadline9979