
https://youtube.com/@hillsheadline9979

उत्तराखंड:- सड़क पर दिखा यूकेडी नेताओं का तांडव,मूल निवास 1950 लागू करने, सशक्त भू कानून आदि मुद्दों को लेकर निकाली रैली!

Hills Headline!!
देहरादून, उत्तराखंड!!
देहरादून में यूकेडी ने तांडव रैली निकाली.यह रैली परेड ग्राउंड से शुरू हुई जो मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए निकली. इस रैली में पूरे प्रदेशभर से यूकेडी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए हैं। उत्तराखंड में मूल निवास 1950 लागू करने, सशक्त भू कानून, गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग की मदद से मुख्यमंत्री आवास से पहले ही रोक लिया।
वीडियो देखें!




