Hills Headlineसमाचार
हल्द्वानी- बाइक सवार दो युवकों ने बुजुर्ग महिला की छीनी चेन, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!
Haldwani News
हल्द्वानी में चेन स्नैचींग का मामला सामने आया है, जिसमें सड़क पर चल रही एक बुजुर्ग महिला से चेन छीन ली, महिला के भाई करम सिंह बगड़वाल ने मुखानी थाने में तहरीर देते हुए बताया की उनकी बहन की ढाई तोले की सोने की चेन छीन ली है।
उन्होंने कहा आज प्रातः 6:20 पर मेरी बहन धनुली देनी घर कालिका कॉलोनी से ओम शांति केन्द्र ब्लाक की ओर जा रही थी, तभी कठधरिया की ओर से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने लक्ष्मी मैरिज गार्डन के पास पीछे से धक्का देकर उनके गले से 2.5 तोले की सोने की चेन छीन कर ऊंचापुल की ओर को भाग गये। जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

देखिए विडियो




