

Hills Headline!!

खटीमा,उत्तराखंड!
सनातन श्री राम लीला पत्र परिषद द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में आज पांचवें दिन दशरथ कैकई संवाद श्री राम बनवास एवं केवट सम्मेलन का आयोजन स्थानीय पत्र कलाकारों द्वारा किया गया मंथरा द्वारा श्री राम जी के राज्याभिषेक की घोषणा के उपरांत मंथरा कैकई के पास जाकर कैकई का मन भ्रमित कर दशरथ के पास भेजने की योजना बनाती है और अपने पुत्र लक्ष्मण के लिए राज्याभिषेक का वर मांगने को लेकर स्वांग रचने का नाटक करने को कहती है केकई द्वारा स्वांग रच महराजा दशरथ को अपनी बातों में बहलाकर उन्हें पूर्व में दिए गए वचनों को याद दिला उनसे अपने पुत्र भरत के लिए राज्याभिषेक एवं भगवान राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगने पर दशरथ निरूतर हो गए, कैकई के कोप भाजन स्वाँग जाल में फंसकर दशरथ को बड़ी विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा जब यह सूचना भगवान राम को मिली तो उन्होंने अपने पिता के को दिए हुए वचनों को पूरा करने के लिए 14 वर्ष वनवास जाने की घोषणा की पिता दशरथ की वचन पूरा करने के लिए श्री राम वनवास के लिए अपने भाई लक्ष्मण और सीता को लेकर प्रस्थान कर गए श्री राम जी के वनवास का चित्रण देखकर रामलीला में मौजूद दर्शक भाव विभोर हो गए , दशरथ भुमिका सुनील गुप्ता एवम कैकई की भुमिका दीपक बिस्ट गणेश जी हृदय वाधवा एवम सरसवती जी की भुमिका दिव्या श्रीवास्तव ने निभाई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता सत्यनारायण अग्रवाल भगवान दास गुप्ता सौरभ अग्रवाल विनोद कुमार प्रमोद सक्सेना बंटू गुप्ता नन्हेंलाल उमेश शर्मा पारस सक्सेना प्रदीप कठेरिया एवं मीडिया प्रभारी मनोज वाधवा उपस्थित रहे




