

सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर पिथौरागढ़ का बेटा देवेश रैखोला का, खुशी से झूम उठे परिजन!
Hills Headline!!
पिथौरागढ़,उत्तराखंड!!
जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम पय्यान पौड़ी, बलुआकोट निवासी देवेश सिंह रैखोला का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है . 48 सप्ताह के प्रशिक्षण के उपरांत दीक्षांत समारोह में उनके माता पिता के द्वारा दिनांक 30 सितम्बर 2024 को उन्हें रैंक लगाया गया.
आपको बता दें कि देवेश बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहे हैं . उनके पिता श्री नंदन सिंह रैखोला असम राइफल में सूबेदार/साईफर के पद पर तैनात हैं व माता जी श्रीमति चन्द्रकला रैखोला गृहणी हैं . देवेश ने 12वीं तक की पढ़ाई जर्नल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल से किया है व बीकॉम एसजीआरआर कॉलेज देहरादून से किया है . देवेश के पिता श्री नंदन सिंह रैखोला ने बताया की
देवेश का सीआरपीएफ में चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल है .
उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता पर हर मां बाप का खुश व गौरवांवित होना स्वाभाविक हैं.




