अल्मोड़ा : छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो का मुकदमा दर्ज
Hills Headline!!
सल्ट,अल्मोड़ा
अल्मोड़ा। जिले के सल्ट विकास खंड के एक स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक पीपेंद्र कुमार के खिलाफ भतरौंजखान थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभिभावकों की शिकायत के आधार पर सल्ट के खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुछ दिन पहले सल्ट विकास खंड के एक स्कूल की छात्राओं ने अपने अभिभावकों से विद्यालय के ही एक शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत की थी। मामले को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया था और जांच के लिए पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में संबंधित प्रधानाचार्य से आख्या मांगी थी। खंड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेंद्र साह ने जांच के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ भतरौंजखान थाने में तहरीर दी। बीईओ हरेंद्र साह ने बताया कि आरोपी शिक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच के लिए उच्चाधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी गई है।
उधर, एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के तथ्यों पर आगे कार्रवाई की जाएगी।