
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है अल्मोड़ा पुलिस ने तस्करों पर शिकंजा कसते हुए गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामला दौलाघाट कोसी पुल के पास का है यहाँ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोप है कि उसके पास गुलदार की खाल और दांत बरामद हुए.
पूछताछ के बाद उसने बताया कि मांस में जहर मिलाकर उसने जंगल में छोड़ दिया जहां पर गुलदार ने उस मांस को खाया तो उसकी मौत हो गई को जिसके बाद उसने उसकी खाल और दांत निकाल लिए
खान को बेचने के लिए वह हल्द्वानी और तराई क्षेत्र में जा रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है अल्मोड़ा पुलिस ने उसके खिलाफ २/९/३९/४९ब/५०/५१/५७ वन अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अल्मोड़ा एसएसपी रचिता जुयाल ने पुलिस टीम को इसके लिए नकद ₹8700 का इनाम दिया है|

Read More : झटका- होली से पहले आम आदमी को लगा तगड़ा झटका , घर की रसोई की कीमत में बढ़ोतरी ! देखें!




