

उत्तराखंड: एमबीबीएस की फर्जी डिग्री से सरकारी नौकरी पाने वाला गिरफ्तार, रुड़की में था मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात।

Hills Headline!!
देहरादून, उत्तराखंड !!
देहरादून पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे फर्जी डॉक्टर को हरियाणा से अरेस्ट कर लिया है। बता दें आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाकर कर राजकीय चिकित्सालय में नौकरी कर रहा था। 22 अक्टूबर 2021 को डॉ डीडी चौधरी ने अनिल कुमार नौटियाल (40) निवासी नकरौंदा के खिलाफ तहरीर दी थी. तहरीर में बताया कि अनिल ने उत्कल यूनिवर्सिटी उडिसा भुवनेश्वर से फर्जी MBBS की डिग्री बनाकर उत्तराखंड स्वास्थ विभाग में उप जिला चिकित्सालय रुड़की में चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच में अनिल कुमार के दस्तावेज फर्जी पाए गए. मुकदमा दर्ज होने के बाद से अनिल कुमार गिरफ़्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था. एसएसपी देहरादून ने आरोपी अनिल के खिलाफ पांच हजार का ईनाम घोषित किया. आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए अलग-अलग राज्यों में दबिश दी गई. सात सितम्बर को आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है।




