रूद्रपुर :- सिडकुल में मशीन की चपेट में आकर अल्मोड़ा के युवक का हाथ कटा
Hills Headline!!
रुद्रपुर, उत्तराखंड।
सिडकुल की एक कंपनी में काम कर रहे श्रमिक का हाथ कटिंग प्रेस मशीन में आ गया और कटकर अलग हो गया। आनन फानन में श्रमिक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंपनी प्रबंधन ने इस संबंध में जांच की बात कही है।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा निवासी प्रभाकर (25) ट्रांजिट कैंप स्थित सिडकुल ढाल में एक पीजी में रहता था। दो महीने पहले ही उसको सिडकुल की टीवीएस श्रीचक्रा कंपनी में ऑपरेटर पद पर नौकरी मिली थी। बृहस्पतिवार की शाम उसे कटिंग प्रेस मशीन पर लगा दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रभाकर ने मशीन में पेपर डाला तो उसका दायां हाथ चलती मशीन में आ गया। इससे उसका आधा हाथ कटकर अलग हो गया और वह बेहोश हो गया।
मशीन में काम करने का नहीं था अनुभव
इस दौरान श्रमिकों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि श्रमिक को मशीन में काम करने का अनुभव नहीं था और उसे सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। इधर, कंपनी के प्लांट हेड राजेंद्र कुमार ने बताया कि पहली प्राथमिकता घायल का इलाज कराने की है और उसके इलाज पर ध्यान दिया जा रहा है। जहां तक उसके मशीन में काम करने की बात है तो इस पर छानबीन की जा रही है।