Hills Headline!!
मसूरी (देहरादून)
मसूरी देहरादून मार्ग पेट्रोल पंप से मसूरी की ओर 500 मीटर की दूरी पर स्कूटी में सवार बाप बेटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। जिससे वह गंभीर रूप् से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से स्कूटी में सवार बाप और बेटी को बड़ी मुश्किल से खाई से निकाला और प्राइवेट कार से उपजिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर उपचार के बाद बाप की गंभीर हाल को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं बेटी को हल्की चोट आई जिसका उपचार उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पर जुट गई मसूरी पुलिस ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने बाप बेटी को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया था उन्होंने बताया कि स्कूटी यूके 07 एफटी 1016 में सवार 48 वर्षीय नवीन भट्ट पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल भट्ट निवासी भट्ट टोल मसूरी और उनकी 14 वर्षीय पुत्री तनीषा भट्ट मसूरी पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर मसूरी की ओर जा रहे थे कि अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी ।
जिससे दोनों बाप बेटी स्कूटी सहित खाई में चले गए। उन्होने बताया कि नवीन भटट की हालत गंभीर थी जिसको हायर सेंटर भेज दिया गया है बच्ची को हल्की चोट आई थी। उन्होंने कहा कि घायलों की परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है वहीं घटना की जांच की जा रही है ।