उत्तराखंड:- फ़ेसबुक पर अमित रावत बन नाईं साहिल कर रहा था लड़कियों से चैट, मुक़दमा दर्ज।
उत्तराखंड:- फ़ेसबुक पर अमित रावत बन नाईं साहिल कर रहा था लड़कियों से चैट, मुक़दमा दर्ज।
Hills Headline!!
श्रीनगर (पौड़ी)
श्रीनगर गढ़वाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं,जहाँ एनआईटी कॉलेज के पास नाईं का काम करने वाला साहिल फ़ेसबुक़ पर अमित रावत नाम से फर्जी आईडी बनाकर स्थानीय लड़कियों को फ़ेसबुक पर फ़्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के साथ साथ मैसेज भी भेज रहा था।साहिल ने फ़ेसबुक पर एक नहीं बल्कि अलग अलग नामों से चार फ़ेसबुक आईडी बनाई थी,वही इंस्टाग्राम पर भी साहिल के दो अकाउंट चल रहें थे।मामले प्रकाश में आने पर श्रीनगर कोतवाली में साहिल के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज हुआ हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ स्थानीय लोगो के द्वारा जब यह मामला उठा तो श्रीनगर गढ़वाल के सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता लखपत सिंह भंडारी श्रीनगर में भक्तियाना स्थित साहिल की दुकान पर पहुँचे,जहाँ साहिल दादी और बाल बनाने का काम करता हैं,लखपत सिंह भंडारी के द्वारा अपने फ़ेसबुक अकाउंट से लाईव आकर साहिल से अमित रावत नाम की आईडी के बारे में पूछताछ की तो साहिल जबाब देने में टाल मटोल करने लगा,लेकिन जब भंडारी ने सख़्ती से पूछा तो साहिल ने बताया कि उसके चार फ़ेसबुक अकाउंट और दो इंस्टाग्राम अकाउंट हैं।जिसके बाद लखपत भंडारी के द्वारा कोतवाली श्रीनगर में साहिल की शिकायत की गई,जिसके बाद साहिल के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया हैं