हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारीयों की बैठक आयोजन, 17 अगस्त को होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया।
Hills Headline!!
हल्द्वानी , नैनीताल!!
दिनाक 12अगस्त 2024
आज उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयों की एक बैठक कुसुमखेड़ा के बैंकट हॉल में आयोजित कीजिए जिसमें हल्द्वानी में 17 अगस्त 2024 को होने वाले उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के सम्मेलन की तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई इस बैठक की अध्यक्षता संयोजक भुवन चन्द्र जोशी और संचालन प्रभात ध्यानी जी ने किया इस बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत बगड़वाल ,हुकुम सिंह कुंवर मोहन पाठक ललित जोशी को जनप्रतिनिधियों से और सभी राज्य आंदोलनकारीयों से संपर्क कर सम्मेलन में आमन्त्रित करने की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम को व्यस्थित तरीके से चलाने के लिए समितियों का गठन किया गया जिसमें संचालन समिति के लिए हेमन्त बगड़वाल प्रभात ध्यानी खड़क सिंह बगड़वाल को नामित किया गया और स्वागत समिति में गणेश सिंह बिष्ट निशांत पपने मोहन पाठक एस एस नेगी हेम पाठक ललित जोशी ब्रजमोहन सिजवाली सुशील भट्ट पान सिंह सिज़वाली आर्येंद्र शर्मा डॉ बालम सिंह बिष्ट देवी शर्मा मोहन कांडपाल लीला बोरा रईस अहमद राजेंद्र सिंह बिष्ट भोजन व्यवस्था के लिए प्रताप चौहान और एड मोहन कांडपाल बी सी तिवाड़ी सतीश काण्डपाल आर सी पंत एन के पांडे आदि लोगों को नामित किया और इस अवसर पर सभी आंदोलनकारियों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर भुवन चंद्र जोशी, पान सिंह सिज़वाली ,हेमंत बगड़वाल सुशील भट्ट ,बृज मोहन सिजवाली, प्रभात ध्यानी ,खड़क सिंह बगड़वाल, हुकुम सिंह कुंवर निशान्त पपने ,ललित जोशी ,हेम चन्द्र पाठक, लीला बोरा, मनमोहन सिंह कनवाल, डॉ बालम सिंह बिष्ट ,एस एस नेगी, नरेंद्र कुमार पांडे, आर्येंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।