
https://youtube.com/@hillsheadline9979

बड़ी खबर: देर रात यहां झरने में डूबे दो युवक, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
Hills Headline!!
देहरादून, उत्तराखंड!
उत्तराखंड के पौड़ी में देर रात दो युवक कोट ब्लॉक के गेठीछेड़ा झरने में डूब गए। किसी ने युवकों के डूबने से की सूचना फायर स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
इस दौरान एसडीआरएफ की मदद से एक युवक को बाहर निकाल लिया गया। जिसको घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टरो की टीम ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे युवक की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आज फिर से युवक की तलाश की जाएगी।




