Hills Headlineउत्तराखंडसमाचार

प्रदेश के समस्त गेस्ट टीचर हड़ताल पर।

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!


देहरादून, उत्तराखंड!!

आज दिनांक 02.08.2024 से प्रदेश के विभिन्न दुर्गम और अति दुर्गम में स्कूलों में तैनात 4000 गेस्ट टीचर हड़ताल में चले गयें हैं, जिससे पहाडों के लगभग सारे स्कूल खाली हो गयें हैं, तथा पहाड़ के बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गयी है, क्योंकि दुर्गम स्कूलों की रीढ़ यही गेस्ट टीचर हैं, जिन्होंने पिछले 9 साल से पढ़ाई का जिम्मा संभालते हुए बच्चों का भविस्य बनाया है, परंतु आज खुद इनका भविस्य अंधकारमय है,

तबादले से लगभग 2000 गेस्ट टीचर प्रभावित हुए हैं जो कि दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। इनको जून माह का वेतन भी नहीं दिया गया है,ना ही सरकार इनके भविष्य के बारे में कोई नीति बनाती है। विभाग के मंत्री माननीय धन सिंह रावत जी कहते हैं कि इनकी सभी वाजिब मांगो को सुना जाता है तथा कार्यवाही की जाती है,जबकि सच्चाई ये है कि 2021 में वेतन बढ़ोतरी के अलावा इस सरकार में कोई कार्य नहीं हुआ। तब भी अरविन्द पांडेय विभाग के मंत्री थे,अतिथि शिक्षक संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि मंत्री जी हमेशा हमारी मांगों पर तुरंत प्रस्ताव भेजो ऐसा आदेश देते हैं,निदेशालय के अधिकारी बताते हैं कि आपका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है,कार्य हो रहा है।


विगत ०३ साल से यही चल रहा है,कार्य कोई नहीं होता। वेतन बढ़ोतरी और पद सुरक्षित तो दूर की बात है, जून माह का वेतन भी नहीं दिया जा रहा है जो कि 09 साल से लगातार मिल रहा था। इन्ही सब मनमानियों के कारण सारे गेस्ट टीचर आज से अनिश्चितकालीन धरने पे चले गए हैं। पहाड़ के सारे टीचर द्वारा अपने प्रधानाचार्य को धरने का नोटिस दे दिया गया है, जिस कारण पहाड़ों की पढाई बाधित हो गयी है, जो परमानेंट टीचर थे वो अपने तबादलों में इधर उधर हैं,गेस्ट टीचर कार्यबहिष्कार में हैं, ऐसे में दुर्गम के बच्चों की पढ़ाई का क्या होगा,यह सब देखते हुए अभिभावक भी चिंतित हैं,बहुत सी जगह अभिभावक भी टीचर नियुक्त करने को लेकर धरने पे बैठे हैं,अगर यह आंदोलन लंबा चलता है और पढ़ाई  लगातार बाधित होती है तो,कही अतिथि शिक्षकों का यह आंदोलन एक जनांदोलन का रूप ना ले ले। अतः सरकार को चाहिए कि अतिथि शिक्षकों की जो मांगे है उनपर कार्यवाही करते हुए जितनी जल्दी हो सके इस आंदोलन को समाप्त करवाना चाहिए,ताकि दुर्गम और अति दुर्गम के बच्चों की  पठन-पठान प्रभावित ना हो।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button