

02 अगस्त से अतिथि शिक्षक इन मांगों को लेकर हड़ताल पर।

अल्मोड़ाउत्तराखंड !!
Hills Headline!!
राज्य के माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के 02 अगस्त से प्रस्तावित आंदोलन में अल्मोड़ा जनपद के ताकुला ब्लॉक के अतिथि शिक्षक भी पूरी तरह शामिल होंगे। ताकुला ब्लॉक के अध्यक्ष श्री मनीष पांडेय जी ने बताया कि 09 साल से कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई,अनेकों बार आश्वासन मिलने के बाबजूद सरकार अपनी 04 जुलाई 2021 के कैबिनेट के निर्णय कि इनके पदों को रिक्त नहीं माना जायेगा,का शासनादेश नहीं निकाल पाई। वहीं वर्तमान में परमानेंट टीचरों को तबादले का लाभ देने के लिए इन्हीं अतिथि टीचरों को 70% प्रतिस्थानी मानने का अल्मोड़ा तथा विभिन्न जनपदों के अधिकारियों के द्वारा आदेश निकाले जा रहें हैं, जबकि तबादले के आवेदन लेते समय इनके पदों को रिक्त दिखाया गया था। इसके साथ ही इस वर्ष इनको जून माह का वेतन भी नहीं दिया गया है जो कि विगत 09 वर्षों से लगातार दिया जा रहा था अब कहा जा रहा है ग्रीष्मकालीन अवकाश में इन्होंने कोई कार्य नहीं किया है, हर रोज हमारे खिलाफ र नए आदेश निकाले जा रहें हैं अतः इस तरह के दोहरी नीति और सोसण,तथा 09 वर्षों से हो रहें घोर अन्याय के खिलाफ सभी अतिथि शिक्षकों के साथ 02 अगस्त से देहरादून में अनिश्चितकालीन धरने और हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है, उन्होंने कहा कि जब शासन- प्रशासन में कोई सुनवाई नहीं होती तो मजबूरीवश अपनी आवाज उठाने के लिए सड़कों में आना ही पड़ता है। तथा मनीष पांडेय जी ने ताकुला ब्लॉक और अल्मोड़ा जिले में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षकों से देहरादून पहुंचकर अपने हक़ के लिए आवाज उठाने की मांग की। तथा सभी देहरादून पहुंचकर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ मिलकर धरने को सफल बनाएं,तथा अपने सुरक्षित भविष्य के लिए आगे आएं |





