

एक हफ्ते से लापता है पहाड़ का युवक, चंडीगढ़ में नौकरी करता था!
Hills Headline!!
अल्मोड़ा,उत्तराखंड!!
ग्राम कछियोला, पोस्ट ऑफिस तापनी तहसील भनोली ,जनपद अल्मोड़ा निवासी आनंद सिंह नेगी उम्र 52 वर्ष दिनांक 21/ जूलाई/2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर 08 से अचानक गुम हो गए हैं . काफी ढूंढने के बाद भी अभी तक उनका पता नहीं चल पाया ! क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता चंदन सिंह ने बताया कि आनंद सिंह नेगी चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं . उनका पुत्र सूरज नेगी भी चंडीगढ़ में कैंटीन का काम करता है . मगर दोनों बाप और बेटे अलग अलग जगह रहते हैं .
सूरज के पिता उसके मामा के पास रहते हैं . सूरज के अनुसार 21 जुलाई को जब वह ड्यूटी में गया तो उसे उसके पिता वहां नही मिले . उन्होंने अपने पिता का नंबर पर कॉल किया मगर उनके पिता का नंबर स्विच ऑफ जा रहा था . फिर उसने अपने मामा को फोन किया उसके मामा ने बताया की उसके पिता प्रातः 4.30 बजे यहां से चले गए थे . उन्होने बताया कि युवक की गुमशुदगी को लेकर उनके परिजन काफी परेशान हैं . उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि जिस किसी को भी आनंद सिंह दिखाई दें 9877913303 नंबर पर करें !
Hills Headline अपने पाठकों से भी अनुरोध करता है इस खबर को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हम सभी की कोशिश से एक परिवार के सदस्य को ढूंढने में मदद मिल जाए!




