

पिथौरागढ़:- अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, 128 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 08 केन बीयर के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार !

Hills Headline!!
पिथौरागढ़,उत्तराखण्ड!!
थाना जाजरदेवल पुलिस ने 128 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 08 केन बीयर के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
एस0पी0 पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध लगातार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में आज दिनांक- 24.07.2024 को सी0ओ0 पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष जाजरदेवल, के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कस्बा जाजरदेवल क्षेत्र में जम्मू वाली गली में स्थित एक दुकान में चैकिंग/ छापेमारी कर दुकान संचालक जगदीश प्रसाद पुत्र स्व0 मोहन राम, निवासी- सुजई थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 52 वर्ष को कुल- 128 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 08 केन बीयर के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना जाजरदेवल में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम:- 1. हेड का0 कुबेर सिंह, 2. हेड का0 गोविन्द वर्मा, 3. का0 सुरेन्द्र सिंह, 4. का0 गोविन्द रौतेला।




